जम्मू : परगवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़े गए जैश के आतंकी अब्दुल खालिक को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर रहेगा। शनिवार को जिला पुलिस ने उसे न्यायालय में समक्ष पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड मांगी जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार किया।
सूत्रों के अनुसार, आतंकी से अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घुसपैठ कर आया था। उसे जम्मू में आतंकी हमले करने, सीमा पार घुसपैठ करने वाले आतंकियों की मदद करने और युवाओं को आतंक की राह लाने का टारगेट मिला था। पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार उसे सीमा पास उसके स्थान पर लेकर जाया जाएगा जहां से वह घुसपैठ करके आया था। खालिक की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
बता दें कि खालिक को बीएसएफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था। वह सीमा पार से घुसपैठ कर आया था। इसके पास से एमपी 5 सब मशीन गन मिली थी। खालिक राजोरी का रहने वाला है और 2021 में वहां से सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। चार साल आतंकियों से प्रशिक्षण लेने के बाद घुसपैठ कर आया था।
