J&K : CRPF बंकर व्हीकल हादसे में 3 जवानों की मौत, कुल 23 जवान सवार थे गाड़ी में

jammu-CRPF-Vehicle

उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि उधमपुर जिले में एक वाहन के नाले में गिरने से उसमें सवार सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत जबकि 15 अन्य घायल हो गए.

उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि CRPF बंकर व्हीकल में कुल 23 जवान सवार थे.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “उधमपुर के पास हुए हादसे में सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हूं. देश के प्रति उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे. शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारियों को बेहतर इलाज और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”