J&K : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर से एनकाउंटर, 2 आतंकवादी ढेर

jammu-encounter-aatanki

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को मार गिराया था। अब बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के कसलियान इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए हैं।

अधिकारियों की ओर से बुधवार को पुंछ में जारी एनकाउंटर को लेकर जानकारी दी गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों का एक समूह पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना के जवानों ने इन्हें रोका जिसके बाद इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब मुठभेड़ शुरू हो गई।