जम्मू : पुंछ के खानेतर टॉप क्षेत्र में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी संख्या में हथियार बरामद

Jammu-hathiyaar-search-area

पुंछ : पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने वीरवार को तलाशी अभियान के दौरान खानेतर टॉप क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया। इसमें 2 पिस्तौल, 2 मैगज़ीन, 24 कारतूस, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर अर्थात यूबीजीएल, 6 हथगोले, 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और एक इलेक्ट्रॉनिक सेट बरामद हुआ है।

आतंकियों के खिलाफ जिले में सुरक्षाबलों को एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है। इससे पूर्व शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने जिले की सुरनकोट तहसील के बैहरामगल्ला डैर डोक में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।

खानेतर टाप क्षेत्र में आतंकी ठिकाना ध्वस्त किए जाने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर पड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जो देर शाम समाचार लिखे जाने तक जारी था।

सूत्रों के अनुसार खानेतर टाप क्षेत्र में आतंकी ठिकाने की संभावित खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान उपरोक्त सामान बरामद किया गया है जो हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होती है।

इसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना है। आईईडी और एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बरामदगी से सुनियोजित हमलों की संभावना का संकेत मिलता है।