J&K : नए साल का जश्न मनाने आए थे 3 दोस्त, होटल के बंद कमरे में मिली लाश

jammu-Hotel-Death

नई दिल्ली : साल के पहले दिन भारत समेत पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया है। हालांकि, नए साल के जश्न के दौरान एक के बाद एक कई बुरी खबरें भी सामने निकल कर आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा से सामने आई है। डोडा के भद्रवाह में बुधवार की शाम को एक गेस्ट हाउस में तीन युवक मृत पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक नए साल का जश्न मनाने के लिए  जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह आए थे।

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतकों की पहचान जम्मू निवासी मुकेश सिंह, आशुतोष सिंह और सनी चौधरी के रूप में हुई है। तीनों नए साल का जश्न मनाने के लिए भद्रवाह आए थे। दरअसल, एक मृतक ने बार-बार अपने परिवार के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो पुलिस सतर्क हो गई। इसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ।

डोडा के SSP संदीप मेहता ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- “हमें जम्मू से फोन आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति अपने दो दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए भद्रवाह आया है। वह फ़ोन कॉल का कोई जवाब नहीं दे रहा है। हमारी टीम ने उनका पता लगाया और वे होटल के एक कमरे में थे। जब टीम कमरे में जाने में सफल हुई तो उन्होंने तीनों लोगों को बेहोश पाया।”