J&K : आतंकियों का ओवरग्राउंड वर्कर हथियार के साथ गिरफ्तार, संपत्ति भी कुर्क

Jammu-Kashmir-School

श्रीनगर : सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान के तहत उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर को हथियारों संग गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान हंदवाड़ा में पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे दो स्थानीय आतंकियों की परिसंपत्तियों को भी जब्त कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बांडीपोर में सक्रिय आतंकियों के लिए उनका एक ओवरग्राउंड वर्कर हथियार लेकर आने वाला है। इसके आधार पर पुलिस ने सेना की 27 असम राइफल्स के जवानों के साथ मिलकर बांडीपोर में कुछ स्थानों पर नाके लगाए।

केटसुन बिनलीपोरा में नाका पार्टी ने वहां से गुजरने वाले संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरु कर दी और जल्द ही उसके हाथ सफलता लग गई। नाका पार्टी ने वहां से गुजरने वाले ओवरग्राउंड वर्कर बशीर अहमद को पकड़ लिया। वह हलमतपोरा अलूसा का रहने वाला है। उसने अपने सामान में एक एसाल्ट राइफल, 11 कारतूस और एक चाइनीज ग्रेनेड छिपाकर रखा था। उसका यह सारा सामान भी जब्त कर लिया गया। देर शाम गए इस खबर के लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी।

इस बीच, जिला कुपवाड़ा से मिली एक अन्य जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आज मोनबल हंदवाडा में दो आतंकियों मोहम्मद शफी बारा और गुलाम मुस्तफा की परिसंपत्तियों को जब्त कर लिया। यह दोनों आतंकी लगभग दो दशक पहले सुरक्षाबलों से अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान भाग गए थे। उसके बाद यह पाकिस्तान में बैठ हंदवाड़ा और कुपवाडा में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए कश्मीर के विभिन्न भागों में आतंकी गतिविधियों को चला रहे थे।

यह दोनों उत्तरी कश्मीर में गुलाम कश्मीर से आतंकियों की घुसपैठ और उनके लिए हथियार व अन्य साजो सामान का भी बंदोबस्त कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अदालत की अनुमति से ही इन दोनों आतंकियों की सपंत्ति की कुर्की की है।