जम्मू : डोडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से एक दिन पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हो गए। दो अन्य गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया है। छात्रू अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अशरफ गिरी ने दो जवानों के बलिदान की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्थिव शरीर संबंधित सैन्य यूनिट को भेजे गए हैं।
छात्रू इलाके के नायद गांव के ऊपरी इलाके के पिंगनाल दुग्गदा जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शाहपुरशाल चलाया था। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फायरिंग शुरू होने पर सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
फिलहाल इलाके को घेर रखा गया है। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के साथ सेना ने छात्रू इलाके में ऑपरेशन चलाया। छिपे आतंकियों से साढ़े तीन बजे संपर्क स्थापित हुआ। फायरिंग में चार जवान घायल हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।