जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के अंतर्गत बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद बुधवार रात (7 मई) को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए हैं।
क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद किए जाने का एलान किया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है।