J&K : कंधे पर सितारा, आंखों में सपने….घाटी की बेटियों ने रचा इतिहास

Jammu-ladies-Constable

श्रीनगर : घाटी की शक्ति ने शुक्रवार को गांदरबल के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) मनिगाम में पासिंग आउट परेड में दम दिखाया। 16वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) बैच की 86 महिलाओं ने कांस्टेबल परीक्षा पास कर ली है। इनके साथ ही 350 पुरुष भी कांस्टेबल बने हैं।

इनमें से 211 पहले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में काम कर चुके हैं। शुक्रवार को एलजी ने औपचारिक सलामी ली, परेड का निरीक्षण किया और शीर्ष प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित किया। उन्होंने नए कांस्टेबलों को शपथ भी दिलाई। वहीं पीटीएस मनिगाम के प्रिंसिपल जुबैर अहमद खान ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इस दौरान डीजीपी नलिन प्रभात, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और एमडी एसजेएम गिलानी, एडीजीपी सशस्त्र आनंद जैन, एलजी के प्रमुख सचिव डॉ. मंदीप के भंडारी, डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिरदी, डिप्टी कमिश्नर गांदरबल जतिन किशोर और अन्य वरिष्ठ पुलिस, सुरक्षा और नागरिक अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर पास आउट प्रशिक्षुओं के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

पुलिस प्रशिक्षण स्कूल मनिगाम गांदरबल में आयोजित पासिंग आउट परेड में 438 रिक्रूट कांस्टेबल, 86 महिलाओं सहित, शामिल हुए। जो घाटी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दिखाया।