जम्मू : जम्मू पुलिस ने शहर में अवैध रूप से घुसे चार रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान रोहिंग्याओं ने बताया कि उनके एजेंट उन्हें यहां छोड़कर फरार हो गए हैं.
बता दें कि जम्मू में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या लोगों के खिलाफ जम्मू पुलिस का एक्शन जारी है. ताजा मामले में बिना पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेजों के जम्मू पहुंचे चार रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये चारों म्यांमार से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल होकर जम्मू पहुंचे हैं.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिन चार रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। उनमें दो महिलाएं और पुरुष हैं. शुरुआती पूछताछ में चारों ने पुलिस को बताया है कि वे श्रीनगर जा रहे थे. वे एक एजेंट की मदद से भारतीय सीमा में घुसकर कामकाज के सिलसिले में जम्मू कश्मीर पहुंचे थे.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू की नरवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके थानाक्षेत्र में एक खाली प्लॉट में बनी झुग्गियों में कुछ दिनों से कुछ लोग रह रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी.
पूछताछ के दौरान पुलिस ने चार लोगों से अपने दस्तावेज दिखाने को कहा जो वो नहीं दिखा पाए इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कामकाज के सिलसिले में एक एजेंट की मदद से भारत पहुंचे थे.
म्यांमार से भारत आने के लिए उन्होंने एजेंट को पैसे भी दिए थे. एजेंट ने इन्हें जम्मू-कश्मीर में काम दिलाने की बात भी कही थी. जैसे ही वो जम्मू के नरवाल इलाके की रोहिंग्या बस्ती में पहुंचे एजेंट वहां से फरार हो गया.
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण देने के आरोप में पांच स्थानीय मकान मालिकों पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को रोहिंग्या शरणार्थियों अवैध घुसपैठ को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया है.