J&K : आतंकियों के दो मददगार दबोचे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

jammu_police

जम्मू : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी सरगनाओं और उनके मददगारों की तलाश तेज कर दी गई है. सुरक्षाबलों द्वारा स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शोपियां जिले में एक बड़ी सफलता मिली है, जहां दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. 
शोपियां पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस के मुताबिक, डीके पोरा इलाके में सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF की 178 बटालियन के संयुक्त अभियान चलाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. सुरक्षाबल उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

आतंकी मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की जांच जारी है.