जम्मू-NewsXpoz : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र में रविवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे में फंस गए। श्रीनगर-लेह रोड पर पड़वबल के पास मलबा आने से रोड बंद हो गई। हालांकि, देर शाम को इस रोड से आवाजाही बहाल हो गई। कई घर भी मलबे की चपेट में आ गए। लोगों को घरों से सुरक्षित निकाल लिया गया। गांदरबल के एसडीएम बिलाल मुख्तार ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की तरफ बढ़ें।
गांदरबल के एडीसी गुलजार अहमद का कहना है कि बादल फटने में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सड़कों पर काफी मलबा आ गया है, जिसे साफ करने के लिए कहा गया है। लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। जिला पुलिस, प्रशासन और निजी प्रतिष्ठान मिलकर काम कर रहे हैं। अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। कुछ लोगों को पास के घरों में शिफ्ट किया गया है। यदि कोई गंभीर स्थिति पैदा हुई तो लोगों को दूसरे क्षेत्रों में शिफ्ट कर देंगे।
उधर, लोगों का कहना था कि बादल फटने के बाद इलाके में चीखो-पुकार मच गई है। घरों में मलबा घुसने से काफी नुकसान हुआ है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिससे लोगों का बड़ा बचाव हो गया।
जम्मू से भी गर्म रहा श्रीनगर, अगले चार दिन बारिश के आसार : श्रीनगर का तापमान रविवार को जम्मू से अधिक रहा। जम्मू का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि श्रीनगर में 31.4 डिग्री रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 27.1 और श्रीनगर में 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले चार दिनों तक जम्मू और कश्मीर दोनों ही जगहों में बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को जम्मू के राजोरी, पुंछ, उधमपुर, कठुआ, रियासी आदि में दिनभर बारिश होने के साथ आसमान पर बादल छाए रहे। वहीं, खराब मौसम से कटड़ा में हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही।