झारखंड : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया स्कूटर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Jamsedpur-Accident

जमशेदपुर : शुक्रवार रात झारखंड में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में हुआ। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से स्कूटर टकराने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मुसाबनी थाना क्षेत्र में हुई। पीड़ित घाटशिला के जगन्नाथपुर गांव में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रोहित कर्माकर, उनके भाई समीर कर्माकर और उनके भतीजे राज के रूप में हुई है। तीनों भाइयों में सबसे बड़े राहुल कर्माकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं।