जमशेदपुर : जिले के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी अप्पा राव के घर में अचानक टीवी फटने से भयंकर आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में घर में रखे कई सामान जल कर राख हो गये. गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल गये, जिससे किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद झारखंड अग्निशामक विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अप्पा राव के घर में रखे टीवी में अचानक से ब्लास्ट हो गया. इसके बाद आग पूरे कमरे में फैल गयी. घटना के बाद परिवार के लोग बाहर आ गये. उसके बाद आस-पास के लोगों ने आग पर पानी डालना शुरू कर दिया. साथ ही झारखंड अग्निशामक विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. जिसके बाद टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.