झारखंड : जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या

jamsedpur-karni-Sena

जमशेदपुर : जमशेदपुर में हत्या की बड़ी वारदात सामने आयी है. यहां करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ( 46 ) की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना रविवार की है. वे मानगो स्थित आस्था स्पेस टाउन के निवासी थे.

दोपहर में उन्होंने अपने घर में बताया था कि वे किसी दोस्त के साथ जमीन देखने जा रहे हैं, जिसके बाद वे देर शाम तक घर नहीं लौटे. रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 से करीब 200 मीटर अंदर गौड़गोड़ा (बालीगुमा) गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है. घटनास्थल पर पहुंचने पर विनय सिंह के परिजनों ने शव की पहचान की. 

उनके माथे में गोली मारने का निशान था. शरीर पर भी चोट के कई निशान मौजूद थे. गिरने की अवस्था में उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. परिजनों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से सुनियोजित हत्या है. पिस्तौल विनय सिंह की नहीं थी. अपराध से उनका कोई वास्ता नहीं है. हत्या के बाद पिस्तौल उनके हाथ में थमा दी गयी है.