झारखंड : सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा, तीन गिरफ्तार

Jamsedpur-pistol

जमशेदपुर : सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ फोटो पोस्ट करना मानगो लक्ष्मण नगर निवासी रितेश सिंह व उसके दोस्तों को महंगा पड़ गया. पोस्ट वायरल होने पर उलीडीह थाना की पुलिस ने रितेश सिंह समेत उसके दो साथी मानगो शांतिनगर निवासी अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर दो देसी कट्टा और जिस मोबाइल से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, उसे जब्त किया. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (पटमदा) वचनदेव कुजूर और उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अशोक गुप्ता पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. गिरफ्तार राज बच्चा सहरसा से हथियार लेकर आया था.

हथियार लाने के बाद उसने अशोक गुप्ता को रखने के लिए दिया था. वे लोग लोगों को धमकाने व रंगदारी वसूलने की नियत से हथियार रखते थे. रितेश सिंह द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया गया था. 
जानकारी मिलने पर उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक की अगुवाई में टीम गठित की गयी. टीम में एसआइ विवेक पाल, रवींद्र पांडेय समेत टाइगर मोबाइल को शामिल किया गया था. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.