झारखंड : जसीडीह में फाटक तोड़ कर ट्रक ने EMU को मारी टक्कर, परिचालन प्रभावित; यात्रियों का हंगामा

jasidih--rail-accident-dhn-hungama

धनबाद-NewsXpoz : झारखण्ड के देवघर जिले में जसीडीह अंतर्गत नवादा फाटक के समीप ट्रेन से ट्रक की टक्कर से हुए डिरेलमेंट के बाद धनबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मंगलवार की शाम हो-हल्ला और हंगामा किया। जसीडीह में हुई घटना की वजह से उक्त रुट की कई ट्रेनों को रास्ते में ही विभिन्न स्टेशनो पर रोक दिया गया था।  जिसके वजह से कई ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशन पर समय से नहीं पहुँच सकी। जिससे नाराज़ होकर यात्रियों ने हंगामा मचाया।

जसीडीह में डिरेल हुए लोकल ट्रेन को पटरी पर लाने और यातायात को सामान्य परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे ने युद्ध स्तर  पर प्रभावित रेल खंड पर काम शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कई ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनो पर रुके होने की सूचना है।  

मालूम हो की मंगलवार की दोपहर देवघर जिले के जसीडीह में नवादा रेल फाटक के पास झाझा आसनसोल लोकल ट्रेन की एक ट्रक से  टक्कर हो गयी।  जिसकी वजह से लोकल ट्रेन डिरेल हो गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अचानक फाटक को तोड़ते हुए एक ट्रक ने ट्रेन में धक्का मारा, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई है।

इस हादसे के कारण पटना झाझा, धनबाद, रांची और आसनसोल सहित कई रूट की ट्रेन रुक गयी है. वहीं अभी भी एक ट्रैक पर जाम लगा हुआ है.