झांसी : बरुआसागर के मिलान मोहल्ला निवासी भावना पाल (29) ने बेतवा नदी में कूदकर जान दे दी। शनिवार सुबह चार दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। परिजन चार दिन से उसे तलाश रहे थे। उनका कहना है कुछ दिनों पहले साइबर जालसाजों के हाथ भावना करीब 35 हजार रुपये गवां चुकी थी। यह रकम उसने उधार लेकर दी थी। ठगी होने से वह डिप्रेशन में चली गई। परिजनों ने इसी वजह से उसके आत्महत्या करने का अंदेशा जाहिर किया है।
मूल रूप से कोतवाली के बड़ागांव गेट बाहर की रहने वाली भावना की शादी 8 मई 2023 को मिलान निवासी शेर सिंह से हुई थी। शेर सिंह बरुआसागर में ढाबा चलाता है। परिजनों का कहना है भावना रोजगार करना चाहती थी। पिछले महीने सोशल मीडिया पर उसे एक नामी पेंसिल कंपनी का विज्ञापन दिखा, इसमें पैकिंग करने पर पैसे देने की बात कही गई थी। उसमें दिए नंबर पर फोन करने पर जालसाज ने रजिस्ट्रेशन समेत माल भेजने के एवज में सिक्योरिटी रकम के तौर पर 35 हजार रुपये जमा कराने को कहा।
जालसाज ने वादा किया कि कुछ समय में पूरी रकम वापस कर देगा। पैकिंग के काम से हर महीने 35-40 हजार रुपये कमा सकेगी। उसके झांसे में भावना आ गई। उसने अपने पास पैसा न होने पर अपने जीजा एवं भाई से रकम लेकर 24 अक्तूबर को जालसाज को भेज दिए। 26 अक्तूबर तक जवाब न आने पर भावना ने फोन किया। जालसाज उससे दस हजार रुपये फिर जमा करने को कहने लगा। भावना ने पैसा जमा करने से मना कर दिया। वह अपना पैसा वापस मांगने लगी। जालसाज ने गाली गलौज करते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।
पति का कहना है इसके बाद से भावना गुमसुम रहने लगी। थानाध्यक्ष राहुल राठौर का कहना है कि छानबीन में आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिवार के लोग भी साइबर ठगी की बात बता रहे हैं। जांच की जा रही है।
परिजनों का कहना कि 28 अक्तूबर को पूजा करने के बहाने भावना हाथ में जल से भरा लोटा लेकर निकली थी। काफी देर तक उसके न लौटने पर तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में वह बस स्टॉप के पास दिखी। उसे मायके में भी तलाशा लेकिन, उसका पता नहीं चला। वह मोबाइल भी घर पर छोड़कर गई थी। लापता होने पर बरुआसागर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस भी उसे तलाश रही थी। उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा है। उसके 14 माह का इकलौता बेटा है। वह भी अपनी मां को ही तलाशता रहा।
