धनबाद : जिले के झरिया के जयरामपुर में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के पेटी कनेक्टर देव प्रभा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की दोपहर में की गई। हैवी ब्लास्टिंग में उड़े पत्थरों के चपेट में आने से सेठकोठी निवासी दिनेश मुंडा आंशिक रूप से घायल हो गए।
घटना से उत्तेजित होकर मोहल्ले के ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर परियोजना जाकर काम काज को ठप करा दिया। लगभग दो घंटे तक परियोजना का काम प्रभावित होने के बाद पीओ एके पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से शनिवार को मोहल्ले में समझौता वार्ता करने तथा वार्ता होने तक परियोजना में ब्लास्टिंग नहीं करने का लोगों को आश्वासन दिया।
आश्वासन के बाद परियोजना में खनन कार्य शुरू की गई। बताते है कि सेठकोठी मोहल्ला के पास में सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना के पेटी कनेक्टर देव प्रभा आउटसोर्सिंग ओपन कास्ट माईंस का संचालन की जा रही है।
परियोजना में आज ब्लास्टिंग करने के बाद परियोजना के पत्थर उड़कर मुहल्ले में गया। जिससे दिनेश जख्मी हो गया है। मौके पर संजय यादव ,मुकेश सिंह, शंकर भुईयां ,विकास सिंह, पिनटु राय ,रोहित सिंह, चन्दन पासवान, कजली देवी, सुनीता देवी, गीता देवी सुमन देवी आदि थे।