धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कचरा गोदाम में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम आग की भेंट चढ़ गया और आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया।
आग की ऊँची-ऊँची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया। कई लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए, वहीं दुकानदारों ने किसी संभावित खतरे को देखते हुए अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर हटाना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की 8 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। आग अत्यंत विकराल होने के कारण दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गर्मी की तेज लपटें और घना धुआं बुझाने के काम में बड़ी बाधा साबित हो रहा था। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम लगातार मोर्चा संभाले रही और आग को फैलने से रोकने में सफल रही।
घटना की गंभीरता को देखते हुए झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन और झरिया सीओ भी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात पर बारीकी से नजर बनाए रखी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटे हैं।
