रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्थायीकरण को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सिल्ली से विधायक सुदेश महतो ने स्पीकर से आग्रह किया है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. लेकिन इस दौरान अमर बाउरी सदन नहीं थे.
सदन से 18 विधायकों को निलंबित करने के बाद अमर बाउरी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है.