रांची : झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. नयी बिजली टैरिफ की घोषणा आज बुधवार को कर दी गयी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जानकारी दी है कि शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली टैरिफ 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ गयी है.
ग्रामीण उपभोक्ता की दर में 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी है. ग्रामीणों को जहां प्रति यूनिट 6.70 रुपए देंगे, वहीं शहरी उपभोक्ताओं को 6.85 रुपए देने होंगे.