सरायकेला : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ी आपस में टकरा गयी. इस घटना में चालक दल के कुछ सदस्यों को हल्की चोट आयी है. दोनों मालगाड़ी के चालक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. दोनों को हल्की चोट आयी है. इस घटना के कारण चांडिल मुरी रेल लाइन पूरी तरह ठप हो गई है.
इस घटना के कारण 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. करीब 20 ट्रेनें प्रभावित हुई है. जिन ट्रेनों को टाटानगर से रद्द किया गया है उनमें शालीमार तंबाराम एक्सप्रेस, बक्सर टाटा एक्सप्रेस, दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन, भुवनेश्वर आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, टाटा कटिहार और कटिहार टाटा, अमृतसर टाटा, पुरी आनंद विहार ट्रेनों को टाटानगर में रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेन अलग-अलग जगह पर रोक दी गई है.
इसी तरह भुवनेश्वर नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को डाइवर्ट कर दिया गया है. चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. टाटा आरा एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगुड़ा राउरकेला हटिया होते हुए चलाया जा रहा है. टाटा पटना बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर खड़कपुर मिदनापुर आद्रा और आसनसोल होकर चलाए जा रहा है. हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को खड़कपुर मिदनापुर आद्रा रांची होकर चलाए जा रहा है. झारग्राम पुरुलिया झाड़ग्राम मेमू ट्रेन, टाटा हटिया मेमू और टाटा आसनसोल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.