झारखंड : ड्यूटी के दौरान सड़क हादसा, दुमका के सब-इंस्पेक्टर हेमंत भगत की मौत

Jharkhand-Dumka

रांची/ दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर हेमंत भगत की मौत हो गई। वे ड्यूटी के दौरान सड़क जाम हटाने में जुटे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें और एक कांस्टेबल को कुचल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकारीपाड़ा इलाके में गिट्टी लदे दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसआई हेमंत भगत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

घायलों को अस्पताल भेजने के बाद एसआई हेमंत भगत दोबारा घटनास्थल पर लौटे और सड़क पर लगे जाम को हटाने में जुट गए। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मौके पर पहुंची और ड्यूटी पर तैनात एसआई हेमंत भगत व कांस्टेबल देवकी प्रजापति को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में एसआई हेमंत भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल देवकी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांस्टेबल को तत्काल दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्पीड कंट्रोल के लिए यातायात पुलिस को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।