रांची : राजधानी रांची के अनगड़ा प्रखंड के छोटे से गांव बीसा ने आज पूरे झारखंड को गर्व करने का अवसर दिया है। इस गांव के मेहनती किसान रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण मिला है। रामदास अब न केवल राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य डिनर में शामिल होंगे, बल्कि 15 अगस्त के ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी विशेष मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे।
इस आमंत्रण ने बीसा गांव में खुशी और उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ रामदास बेदिया का स्वागत किया। उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और चारों तरफ गर्व और आत्मीयता का भाव देखने को मिला।
जानकारी के मुताबिक, रामदास बेदिया कोई नामचीन उद्योगपति या राजनेता नहीं, बल्कि एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का सही और समय पर उपयोग कर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी लगन, ईमानदारी और समयबद्ध कार्यशैली ने यह साबित कर दिया है कि देश के सर्वोच्च मंच तक पहुंचने के लिए जज्बे और मेहनत की जरूरत होती है, न कि बड़े नाम की।
बीसा गांव के लोग रामदास की इस सफलता को पूरे प्रखंड और जिले के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बीच का एक किसान राष्ट्रपति भवन में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित होगा।
रामदास बेदिया की यह उपलब्धि झारखंड के उन हजारों किसानों के लिए भी एक संदेश है, जो कड़ी मेहनत तो करते हैं लेकिन पहचान नहीं मिलती। उन्होंने दिखा दिया है कि अगर योजनाओं को सही ढंग से अपनाया जाए और ईमानदारी से काम किया जाए, तो एक आम ग्रामीण भी राष्ट्रपति भवन तक पहुंच सकता है।
रामदास को यह निमंत्रण सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और अनुकरणीय योगदान के लिए मिला है। उनके चयन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह सम्मान प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में दिया गया है, ताकि अन्य किसान भी प्रोत्साहित हों।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में शामिल होने का आमंत्रण मिलना किसी भी नागरिक के लिए बेहद सम्मानजनक और ऐतिहासिक क्षण होता है। रामदास न केवल डिनर में भाग लेंगे, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।