धनबाद : झारखंड में गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमे लगभग दो दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच लाया गया है।
बताया जाता है कि बिरनी ब्लॉक अंतर्गत जनता गिरिडीह गांव में एक पक्ष खेत में काम कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और कुल्हाड़ी, तलवार, लाठी-डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हिंसक घटना जिस जमीन पर हुई, वह खाता संख्या 32, प्लॉट संख्या 309, रकबा तीन एकड़ 82 डिसमिल बताई जा रही है। इस जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में सिविल कोर्ट में विचाराधीन है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब 100 लोगों के समूह ने एकतरफा हमला कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरे पक्ष के घायल लोगों की सही संख्या का अब तक पता नहीं चल सका है।
