धनबाद : जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल के क्षतिग्रस्त पुल के समीप ग्रामीणों की ओर से आवागमन के लिए बनाया गया डायवर्सन तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के साथ ही एक युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गया है. युवक की खोजबीन की जा रही है. घटना कल मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि डीटीओ कार्यालय के कर्मी वैगेनार कार में सवार होकर डायवर्सन पार कर रहा था, इसी क्रम में तेज पानी के बहाव में कार बह गया.
डायवर्सन टूटने के कारण कार तेज पानी के बहाव में बह गया। कार से किसी तरह लोग बाहर निकले। जिसमें से चार लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। जबकि एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू सिन्हा बताया जा रहा है। वह तेज पानी के बहाव में बह गया जो लापता है। दीपू सिन्हा चतरा का रहने वाला बताया जा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। वहीं लापता व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार वैगेनार कार में घटना के वक्त पांच व्यक्ति सवार थे. इसमें एक कर्मी पानी के तेज बहाव में बह गया है. कर्मी की पहचान दीपू सिन्हा के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम दीपू सिन्हा की खोजबीन कर रही है. कार में सवार चार कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दीपू सिन्हा की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया जा रहा है.