रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के तहत अब अलायड विषयों (Allied Subjects) के उम्मीदवारों को भी आवेदन की अनुमति दी है और परीक्षा में 15 नए विषय शामिल किए गए हैं, जिससे अधिक अभ्यर्थियों को पात्रता परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, यह निर्णय UGC-NET और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के नियमों के अनुरूप लिया गया है, जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, वे चाहें तो आवेदन सुधार के दौरान अपने विषय में बदलाव कर सकते हैं।
मुख्य विषय (Core Subject)कोडसंबंधित विषय (Allied Subjects)
जीवन विज्ञान703जैव प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव सूचना विज्ञान, जैव रसायन, जैव विज्ञान
इतिहास06पुरातत्व
श्रम एवं समाज कल्याण (सामाजिक कार्य)55ग्रामीण विकास
गृह विज्ञान12नैदानिक पोषण और आहार विज्ञान, वस्त्र एवं फैशन डिजाइनिंग
भौतिक विज्ञान (भौतिकी)705इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान
भूविज्ञान702भूभौतिकी, पृथ्वी, वायुमंडलीय और महासागर विज्ञान
प्रदर्शन कला (नृत्य/नाटक/रंगमंच)65रंगमंच कला
कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग87कंप्यूटर अनुप्रयोग
झारखंड पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 1 दिसंबर 2025 रात 11:45 बजे तक कर दी गई है। उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं, यदि किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन में संशोधन करना है, तो वह 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक सुधार विंडो के माध्यम से बदलाव कर सकता है।
जब किसी मुख्य विषय (Core Subject) से मिलता-जुलता कोई दूसरा विषय होता है, जिसे उसी क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है, तो उसे अलायड विषय कहा जाता है।
जैसे- अगर आपका विषय जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) है, तो यह जीवन विज्ञान (Life Science) का Allied Subject माना जाएगा, क्योंकि दोनों विषय एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
इसी तरह, रंगमंच कला (Theatre Art) विषय प्रदर्शन कला (Performing Art) का अलायड विषय है।
