रांची : पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश, तेज हवा, वज्रपात व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान किया है. इसे देखते हुए पूरे राज्य में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. सोमवार को रांची में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से एक की मौत हो गयी.
झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की दोपहर बाद सात मिमी बारिश दर्ज की गयी. रांची के खेलगांव सहित अन्य इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. डोरंडा के घाघरा इलाके में वज्रपात (ठनका) से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
रांची सहित देवघर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, दुमका, खूंटी, तोरपा, गुमला, धनबाद, सिमडेगा, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, लोहरदगा, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़ इलाके में सोमवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई.
सबसे अधिक बोकारो में 32.2 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटे में तोरपा में 24.8 मिमी, वहीं खूंटी में 21 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम और पिछले 24 घंटे में 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम के पूर्वानुमान की मानें तो झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. 15 अप्रैल यानी मंगलवार को राज्य के दक्षिण पूर्वी, निकटवर्ती मध्य और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
झारखंड में 20 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने 18 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.