रांची : चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण झारखंड के मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार तड़के से राजधानी रांची सहित राज्य के अनेक हिस्सों में लगातार वर्षा होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह प्रभाव 31 अक्टूबर तक बना रहेगा. विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम और संताल परगना क्षेत्र में मंगलवार देर रात से ही तेज बारिश दर्ज की गयी.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 30 अक्टूबर को पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, बोकारो और गिरिडीह में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उनके अनुसार चक्रवात मोंथा काठी नाला क्षेत्र के आसपास सक्रिय है और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा.
रांची जिला प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बारिश और हवा की तीव्रता बढ़ने पर निचले इलाकों, नदी-नालों और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने को कहा गया है। साथ ही वज्रपात की संभावना को देखते हुए खुले मैदान, बड़े पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. तीव्र हवा की स्थिति में लोगों को सुरक्षित भवनों में शरण लेने का सुझाव दिया गया है. चक्रवात के कारण हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कई विमान निर्धारित समय से देर से रांची पहुंचे.
