पलामू : झारखंड में लातेहार के बाद सोमवार शाम से पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र की महुडंड पंचायत के नैया जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सली तुलसी भुइयां को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तुलसी भुइयां के शव के साथ एसएलआर हथियार भी बरामद किया है. सोमवार की शाम करीब छह बजे से पलामू पुलिस और माओवादियों के बीच शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में एक नक्सली तुलसी भुइयां को जवानों ने ढेर कर दिया. जबकि दो अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ करीब 40 मिनट तक चली. इसके बाद पुलिस पिछले 14 घंटे से इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि माओवादी का इनामी नक्सली नितेश यादव और उसके दस्ते की टीम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस पर एक्शन लेते हुए एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के पुलिस बल सर्च अभियान में निकाला.
इसी क्रम में महुडंड के नैया जंगल में पुलिस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जबावी कारवाई में तीन नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है, जिसमें एक नक्सली तुलसी भुइयां का शव बरामद कर लिया गया है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदर नगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र सीताचुआं के इलाके में माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते के साथ मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी है. अहले सुबह बारिश होने के कारण सर्च अभियान में पुलिस को परेशानी हुई.
इधर, पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर घायल नक्सलियों की खोज में लगी हुई है. मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नितेश यादव को भी गोली लगने की सूचना है. नितेश यादव झारखंड व बिहार पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान लोहबंधा, चितामाटी, केमो, प्रतापपुर सहित कई जंगली इलाकों के घरों में सर्च अभियान के दौरान तलाशी ली गयी है.