झारखंड : परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान! लापरवाह चालकों की तस्वीर करें साझा

jharkhand-Pariwahan

रांची : राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा है कि वाहन धारकों और युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि नशे और गति पर अगर नियंत्रण नहीं है, तो वाहन नहीं चलायें. हरमू में एक दिन पहले जिस तरह की घटना हुई, अब उस तरह के मामलों में हमेशा के लिए वाहन और वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल होगा. इसके अलावा न्यायालय द्वारा जो दंड और सजा का प्रावधान है, वह अलग से भुगतना होगा.

मालूम हो रविवार को राजधानी रांची के हरमू में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इस हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी. नशा नाश ही करता है. वहीं, जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है. मृतकों के परिवार के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि एक गलती समस्त परिवार को बिखेर देती है. जन-जन से अपील है कि आप सभी परिवहन साथी बनें. अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चला रहा हो या उपयोग कर रहा हो, तो उसकी तस्वीर लेकर मुझसे साझा करें, त्वरित कार्रवाई होगी. सभी अपनी सहभागिता निभायें और इस मुहिम के माध्यम से समाज को जागरूक करें.