रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा इलाके में एक बंद पड़ी कोयला खदान में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग से चारों ओर काला जहरीला धुआं फैल गया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जहरीला धुआं आसपास के लगभग 10,000 लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।
इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड पर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जब जमीन के नीचे हल्की आग देखी गई थी, तब इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मामले को लेकर रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि आग बुझाने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है और इसे युद्ध स्तर पर काबू करने की कोशिश की जा रही है, ताकि आग चितरपुर प्रखंड के घनी आबादी वाले भूचुंगडीह गांव तक न पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और CCL के खनन विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है कि आग को कैसे बुझाया जाए।
वहीं, भूचुंगडीह गांव के निवासी राजू महतो ने कहा कि अगर आग तुरंत नहीं बुझाई गई तो गांववालों को घर छोड़ना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 10,000 लोग रहते हैं।एक अन्य ग्रामीण जीवन महतो ने कहा कि आग अब गांव से केवल 500 मीटर की दूरी पर है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही आग दिखाई दी थी और इसकी सूचना अधिकारियों व CCL को दी गई थी, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। राजरप्पा क्षेत्र के CCL के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने कहा कि हमने शुरूआती तौर पर आग पर काबू पाने के लिए मिट्टी और बालू से उसे ढंकने का प्रयास किया है। अगर इससे काबू नहीं पाया गया, तो हम दूसरा उपाय करेंगे।