रांची : झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गयी. बहेरा के सोनरा टोला निवासी अभिषेक मुर्मू (21) और रांची निवासी उसका साला बंदी सोरेन मोटरसाइकिल पर सवार था. फुसरी पुल के पास एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
अन्य घटना में पलामू जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल की एक एसयूवी से आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. हादसा मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में हुआ. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान चैनपुर निवासी राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.
कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 और मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. चंदवारा के थाना प्रभारी धानेश्वर सिंह ने बताया कि पहली दुर्घटना चंदवारा बाजार में काली मंडप के पास हुई. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार सागर कुमार (18) अपने घर की ओर जा रहा था, तभी भारी बारिश के कारण मोटरसाइकल पर से नियंत्रण खो बैठा और वह फिसलकर सड़क पर गिर गया.
अधिकारी ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल एक घर के दरवाजे से टकराकर बरामदे में जा गिरी. कुमार के सिर में चोट आयी. जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने के दौरान कुमार की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दूसरी दुर्घटना रांची-पटना राजमार्ग पर उरवान मोड़ के पास हुई, जहां एक अन्य मोटरसाइकिल सवार फिसल गया. मृतक की पहचान मदनगुंडी निवासी 45 वर्षीय वरुण पांडे के रूप में हुई है. सिंह ने बताया कि पांडे को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.