रांची : झारखंड के साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की पंजाब में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने मोंटी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार के परिवार ने आरोपी मोंटी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
धनबाद के कतरास के रहने वाले वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार अपने माता-पिता के साथ पंजाब में रहते थे. जहां मंगलवार की शाम पड़ोसी के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद में उनकी हत्या हो गई थी. पार्किंग विवाद में हुई इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें दिख रहा था कि बाइक पार्किंग की वजह से विवाद शुरू हुआ अभिषेक स्वर्णकार के पड़ोसी मोंटी ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गए. एक बार उठने के बाद वह फिर गिर गए.
इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए. मृतक के परिजनों ने बताया कि हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. परिजनों का आरोप है कि मोंटी ने अभिषेक के पेट में घूसा मारा, जिससे उनकी जान गयी.
मृतक अभिषेक के मामा के बेटे ने बताया कि वह अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में काम कर चुके थे. कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब होने लगी थी. परिवार को उनकी सेहत की चिंता रहती थी. इसलिए वह भारत आ गए. परिवार में दो बहनें और बुजुर्ग माता-पिता हैं. पिता पहले ज्वेलरी का काम करते थे. बेटियों की शादी हो चुकी है. कुछ समय पहले अभिषेक की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. उनकी बहन ने अपनी किडनी दी थी.
IISER से पता चला है कि साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार के रिसर्च प्रतिष्ठित जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ था. इसलिए उन्हें IISER में काम करने का मौका मिला. उधर, IISER में काम करने वालों का कहना है कि विज्ञान जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.