झारखंड विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Jharkhand-Vidhansabha

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्थायीकरण को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं सदन में सत्ता पक्ष के लोग वेल में घुस आए. पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार होता रहा.

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के स्थगित कर दी गयी है. दोपहर दो बजे से फिर ध्यानाकर्षण का कार्यक्रम चलेगा.

झारखंड विधानसभा में ध्यानाकर्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है. प्रदीप यादव ने राज्य में उत्पन्न हुई सुखाड़ की स्थिति पर ध्यानाकर्षण कराया है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अब तक केवल 20 फीसदी खेतों तक ही सिंचाई के लिए पानी पहुंचा पाया है.

इसके जवाब में मंत्री चंपाई सोरेन ने जल आयोग के गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात कही है. वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अगस्त माह के अंत में जब केंद्र की रिपोर्ट आएगी तो हमलोग इसकी समीक्षा करेंगे. उसके अनुसार हमलोग कदम उठायेंगे.

विधायक भूषण तिर्की ने जल सहियाओं का कम उचित प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे जल्द जल्द उन्हें उचित प्रोत्साहन राशि देकर उनका जीवन बीमा कराने का आग्रह किया है.

विधायक शिल्पा नेहा तिर्की ने उठाया अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. इसका जवाब मंत्री इरफान अंसारी ने दिया है. उन्होेंने कहा कि हम योजना को देखेंगे कि कहां गड़बड़ी आ रही है और इसके लिए एक जांच कमेटी बनाएंगे. जिसमें डीसी से लेकर विधायक भी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *