झारखंड : जंगली हाथियों का खूनी तांडव, अब तक 17 लोगों की गयी जान

jharkhand-wild-elephant

रांची : झारखंड में जंगली दंतैल हाथियों ने खूनी तांडव मचा रखा है. बेटे के सामने मां-बाप सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल 7 लोगों को कुचलकर मार डाला. अब तक जंगली हाथियों ने कुल 17 लोगों को अपना शिकार बनाया है. हाथियों के आंतक से लोगों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने हाथियों को पकड़ने और काबू पाने के लिए स्पेशल टीम बुलाई है.

जंगली हाथियों ने एक ही दिन में 7 लोगों की कुचलकर हत्या कर दी. वहीं 2 दिन पहले भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हाथियों ने कुचल कर हत्या कर दी थी. अभी तक हाथी ने 7 दिनों में कुल 17 लोगों को कुचलकर मार डाला है.

कहां से शुरू हुआ हाथियों का खूनी तांडव : हाथियों के यमराज बनने की एक खौफनाक घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया गांव से सामने आई है, जहां हिंसक हाथियों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित गांव के 7 लोगों को मार डाला, जबकि इस घटना में लगभग चार से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों में पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के बावडीया गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं, जिसमें घर के मुखिया सनातन मेराल, उनकी पत्नी जोलोको कुई, उनकी नाबालिक बेटी दमयंती मेराल और नाबालिक बेटा मुंगड़ू मेराल शामिल है. मृतक सनातन मेंराल का परिवार ठंड से बचने के लिए पुआल के बने झोपड़ी नुमा मकान में सो रहा था. उसी दौरान मौत बनकर हाथियों का झुंड आया और सभी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

जिस वक्त यह घटना हुई. उस दौरान मृतक सनातन का एक बेटा जयपाल थोड़ी दूर पर स्थित दूसरी झोपड़ी में सो रहा था. हाथियों का हमला देख किसी प्रकार भाग कर उसने अपनी जान बचाई. इसके बाद भी हाथियों का तांडव शांत नहीं हुआ. बावडिया गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद हाथियों का झुंड गम्हरिया क्षेत्र में पहुंचा, जहां घर के बाहर बैठी चिपरी हेंब्रम नामक महिला को कुचल डाला औऱ चार लोगों को कुचलकर घायल कर दिया.

वन विभाग ने बनाई विशेष टीम : वन विभाग ने हाथियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. हाथियों को कब्जे में कर विभाग उन्हें जंगल में छोड़ेगा. इसके लिए विभाग विशेषज्ञों की सहायता ले रहा है. ओडिशा से भी प्रशिक्षित टीम को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम बुलाया गया है, जो हिंसक हुए हाथियों को नियंत्रित करते हुए उसे पड़कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाएगी.

फरवरी 2023 में, झारखंड की राजधानी रांची के इटकी थाना क्षेत्र में चार लोगों को हाथियों के झुंड ने मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन के द्वारा एहतियातन इटकी थाना क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी.