झारखंड : अवैध बालू-कोयला खनन पर गरमाई राजनीति, निरसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jharkhnd-Nirsa-Truck

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अवैध कोयला और बालू कारोबार का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। विपक्ष सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सदन में हंगामा कर रहा है, वहीं सरकार की ओर से आरोपों को नकारा जा रहा है।

राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप के बीच निरसा थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई का खेल जारी रहने की बातें सामने आई हैं। कई बालू घाटों से रात के अंधेरे में हाईवा और ट्रैक्टरों के जरिए बालू ढोकर भेजे जाने की गतिविधियां बताई जा रही हैं।

बीती देर रात निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा को अवैध बालू ढुलाई की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद टीम गठित कर छापामारी की गई और अवैध बालू लदे एक हाईवा को पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार अवैध बालू संचालन का एक बड़ा नेटवर्क धनबाद के एक कुख्यात बालू माफिया द्वारा संचालित बताया जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है।

कार्रवाई के बाद अवैध कारोबार से जुड़े कई लोगों के थाने के चक्कर लगाने की चर्चा है। वहीं घटना सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।