पानीपत : हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसी के पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविंद्र के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी गई है।
प्राथमिक जांच में साली और उसके पति के बीच अनबन के कारण वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला है और पानीपत के विकास नगर में रविंद्र की गली में ही रहता था। दोनों घायलों को जीटी रोड स्थित सिवाह के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सोनीपत के जागसी गांव के रविंद्र उर्फ मीना (32) पानीपत के एनएफएल (नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड) स्थित विकास नगर की गली नंबर दो में रहता था। वह शुक्रवार को अपने घर पर था। परिजनों ने बताया कि जागसी गांव का ही रणबीर, विनीत और विनय भी विकास नगर की दो नंबर गली में ही रहते हैं। रविंद्र उर्फ मीना की साली की शादी रणबीर के साले के साथ हुई थी। दोनों में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
रिजनों ने बताया कि रणबीर शाम के समय रविंद्र के पड़ोसी राजबीर के घर आया। उसने आते ही उससे पानी मांगा। इसी दौरान विनय भी वहां आ गया। आरोप लगाया कि रणबीर ने आते ही विनय के पेट में पिस्टल से गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर रविंद्र उर्फ मीना और विनीत भी पहुंच गए। रणबीर ने सीधे रविंद्र के माथे में गोली मार दी और एक गोली विनीत के पेट में मारी। वारदात के बाद आरोपी रणबीर मौके से भाग गया। परिजन तीनों को सिवाह गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने रविंद्र उर्फ मीना को मृत घोषित कर दिया।
जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंदर मिन्ना की शुक्रवार देर शाम पानीपत में गोली मारकर हत्या के मामले में हमलावर ने JJP नेता के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी गोली चलाई। दोनों घायल हो गए, जबकि JJP नेता की मौत हो गई। पानीपत पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं।
जजपा ने रविंद्र उर्फ मीना को 2014 के विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर सीट से रविंद्र को टिकट दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा की रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ समय बाद रविंद्र भाजपा छोड़ फिर जजपा में आ गए थे।
पानीपत के डीएसपी सुरेश कुमार सैनी का कहना है कि विकास नगर में रविंद्र उर्फ मीना समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है। इसमें रविंद्र की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।