नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुछ दिनों पहले मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, इस मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जान बचाकर भाग रहे आतंकवादियों को किस तरह सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी फायरिंग करने के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और तड़ातड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आतंकी घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। जैसे ही आतंकी जमीन पर गिरा वैसे ही उसके हाथ से हथियार छूट गया, लेकिन उसने रेंगते हुए बंदूक उठाई, लेकिन सामने से आ रही गोलियों की बौछार से वह ढेर हो गया।