रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह का सोमवार सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 78 साल की आयु में निधन हो गया। पेशे से अधिवक्ता विजय कुमार सिंह झामुमो की केंद्रीय समिति के महासचिव और संथाल परगना संभाग में पार्टी के मुख्य संयोजक भी थे। उनके निधन के बाद दुमका के कुम्हारपाड़ा में मौजूद उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर ले जाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक आदरणीय श्री विजय सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है।’
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ‘सौम्य एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति विजय जी ने अपना पूरा जीवन झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। श्री मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पूरा झामुमो परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।’