कानपुर-NewsXpoz : कर चोरी की आशंका में आयकर विभाग ने बुधवार को एसएनके ब्रांड का पान मसाला बनाने वाले समूह और उनके सहयोगियों पर देशव्यापी छापा मारा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, गोवा, दमन और दीव स्थित 55 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। छह राज्यों में जारी जांच में 250 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। कानपुर, बरेली, झांसी, ललितपुर और कन्नौज स्थित इत्र, तंबाकू, सुपाड़ी कारोबारी और ट्रांसपोर्टर भी जांच की जद में हैं। देर रात टीमें जांच-पड़ताल करती रहीं। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को जब्त किया गया है, जो बड़ी कर चोरी की ओर इशारा कर रहे हैं।
शहर में आयकर विभाग की टीमों ने सुबह सात बजे से कार्रवाई शुरू की। टीमें अलग-अलग राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियों के साथ जांच करने पहुंचीं, ताकि किसी को कोई शक न हो। विभाग की अलग-अलग टीमों ने एसएनके पान मसाला ब्रांड के मालिक नवीन कुरेले और प्रवीण कुरेले के स्वरूप नगर स्थित आवास, पनकी-रनियां स्थित फैक्टरी, गोदाम के अलावा मकरावटगंज स्थित कत्था कारोबारी, किदवई नगर, गोविंद नगर, नयागंज के जैन, बेनी ट्रेडर्स और सुपाड़ी कारोबारी आशीष, एक ट्रांसपोर्टर के प्रतिष्ठान समेत 15 जगहों पर कार्रवाई की। दोपहर में दिल्ली से फॉरेंसिक टीम के सदस्य स्वरूप नगर स्थित कुरेले हाउस पहुंचे। साथ ही कन्नौज के इत्र कारोबारी पंडित चन्द्रवली एंड संस के ठिकानों पर कार्रवाई की। इत्र की फैक्टरी, कोल्ड स्टोरेज और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। टीमों ने बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। फॉरेंसिक टीम ने फोन और लैपटॉप का डाटा क्लोन किया।