यूपी : सब छोड़ जाते हैं किसी बहाने से…लिखकर छात्र ने दी जान

Kanpur-Suicide

 कानपुर : अब कोई उम्मीद नहीं रही इस जमाने से, सब छोड़ जाते हैं किसी न किसी बहाने से…। डायरी के आखिरी पन्नों में दर्द बयां करतीं ये पंक्तियां लिखकर एसएससी छात्र विजय सिंह (20) ने शुक्रवार को जान दे दी। उसने यह शायरी किस दोस्त, प्रेमिका या करीबी के लिए लिखी पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं उसके मोबाइल पर मिली 193 मिस्ड कॉल में से कई कॉल अनजाने नंबर की हैं।

ये नंबर किसके हैं. इसकी भी जांच की जा रही है। डायरी में कुल नौ शायरियां लिखी मिली हैंं। कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के सिनौरी खास निवासी ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार का बेटा विजय काकादेव के अंबेडकरनगर के-ब्लॉक गीतानगर में जगदीश सोनकर के पीजी हॉस्टल में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। वह बीते तीन महीनों से तीसरी मंजिल के कमरा नंबर आठ में रह रहा था।

शुक्रवार शाम तक जब वह कमरे के बाहर नहीं आया तो पीजी के अन्य छात्रों ने इसकी सूचना पीजी मालिक को दी। पीजी मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि विजय चार भाई अजय, संजय और रंजीत में दूसरे नंबर का था। वह बीमार मां बताशा देवी को देखने के लिए 20 सितंबर को गांव गया था।

उस वक्त उसने कोई समस्या नहीं बताई थी। गांव से लौटने के बाद शुक्रवार को उसने फंदा लगाने की सूचना मिली। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे दोस्तों और अन्य करीबियों में चर्चा रही कि छात्र ने प्रेमिका से विवाद के बाद वीडियो कॉल कर फंदा लगाकर जान दी है। हालांकि, पुलिस और परिजनों इस बारे में जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं। देर शाम परिजनों ने सिनौरी में छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना के बाद शनिवार दोपहर करीब एक बजे जब विजय सिंह के पोस्टमॉर्टम की प्रकि्रया शुरू हुई तो पोस्टमॉर्टम प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने परिजनों को बुलाकर घटना के पीछे के कारण पूछे। उनके अनुसार इस पर परिजनों व दोस्त ने उन्हें बताया कि एक युवती से विजय की दोस्ती थी। जिसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल करके युवती के सामने फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं पुलिस और परिजन वीडियो कॉल की बात से साफ इन्कार कर रहे हैं।