ओडिशा : कटक में बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों पर गिरी बालकनी, 3 की मौत

Karak-Balcanii

कटक : ओडिशा के कटक शहर के बक्सी बाजार इलाके में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मनिसाहू चौक के पास स्थित एक जर्जर इमारत की बालकनी का हिस्सा अचानक गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा शनिवार देर शाम को हुआ।

जानकारी के मुताबिक हदीबंधु स्कूल के पास एक पुरानी और जर्जर इमारत की बालकनी अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। उसी वक्त वहां पास ही एक परिवार के लोग खड़े थे, जो इस मलबे की चपेट में आ गए। मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए फायर सर्विस कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया और तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

फिलहाल डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है। मरने वालों की पहचान 60 साल के अब्दुल जलील, 30 साल के अब्दुल जाहिद और 3 साल के अब्दुल मुजाहिद के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार के थे और पास के ही झुग्गी इलाके में रहते थे। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

वहीं इस हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रति व्यक्ति ₹4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हादसे की पूरी जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी जर्जर इमारतें शहर में लोगों की जान के लिए खतरा न बनें।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी। कई बार इसकी मरम्मत करने की मांग भी की गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। हादसे के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में कई पुरानी इमारतें हैं, जिनकी हालत खराब है, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर पहले कार्रवाई की जाती, तो आज यह दर्दनाक घटना नहीं होती।