चिक्कामगलूरू : कर्नाटक के चिक्कमगलूरु में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरते हुए एक मकान की छत पर चढ़ गई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस घटना में बस ड्राइवर और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं जबकि कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा तालुका के जलदुर्गा में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। चिक्कमगलुरु से श्रृंगेरी की ओर जा रही राज्य परिवहन की केएसआरटीसी बस जयापुरा के पास जलदुर्गा में अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। ये बस ढलान पर बने एक मकान पर चढ़ गई।
घटना के वक्त क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई थी। इसी के चलते चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। बस के गिरने से घर की छत को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं।