कटिहार : बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अब आठ जिलों में ‘पिंक बस’ सेवा का विस्तार किया गया है, जिसके तहत शनिवार को परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कटिहार-पूर्णिया रूट के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाई।
सीसीटीवी, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ये 22 सीटर बसें प्रतिदिन 6 ट्रिप लगाएंगी, जिससे हर महीने लगभग 7,000 से अधिक कामकाजी महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित आवागमन का लाभ मिलेगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सफर को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाना है।
