ढाका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की चेयरपर्सन खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। पार्टी ने एक छोटे बयान में पुष्टि की है कि अनुभवी नेता का कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद निधन हो गया।
बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को पहले भी जिगर, किडनी, मधुमेह, गठिया और आंखों की बीमारियों जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं थी। ऐसे में इस साल छह मई को जिया लंदन से भारत लौटकर बांग्लादेश आई थीं, जहां उन्होंने चार महीने तक उन्नत चिकित्सा उपचार लिया था।
इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि 1975 में शेख हसीना के पिता और देश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद से देश की राजनीति में अस्थिरता बनी रही है।मुजीबुर रहमान की हत्या के कुछ महीने बाद खालिदा जिया के पति जनरल जियाउर रहमान सत्ता में आए और बाद में देश के राष्ट्रपति बने। उनका 1981 में एक असफल तख्तापलट में निधन हो गया।
ऐसे में जब शेख हसीना पहले से ही देश से बाहर हैं, तो ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव में बीएनपी प्रमुख दावेदार मानी जा रही है।
