नई दिल्ली : लद्दाख के करगिल जिले में शनिवार को पहाड़ी ढलान पर तीन मंजिला की एक इमारत के ढह जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह पर इमारत ध्वस्त हुई है. उसी जगह के पास एक जेसीबी मशीन काम कर रही थी, जिसके कारण वहां मिट्टी धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया था.
पुलिस ने बताया कि घायलों में से पांच लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया. इनमें जेसीबी मशीन का चालक भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मजिस्ट्रेट ने इस घटना पर जांच के आदेश दिए है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों में से अधिकतर वे लोग थे जो वहां पर किराए पर रहते थे. उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को मलबा हटाने और जेसीबी मशीन से चालक को बाहर निकालने में लगभग तीन घंटे लगे.
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश : अधिकारियों ने कहा कि समिति भवन विनियमन कानूनों में किसी भी उल्लंघन की भी जांच करेगी और दोषियों की पहचान करेगी. कारगिल के डिप्टी कमिश्नर ने ये आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों को खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने घटना को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
बचाव अभियान जारी : लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल के अध्यक्ष और कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बचाव अभियान की निगरानी की. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले के कमजोर क्षेत्रों में संरचनाओं का निरीक्षण करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. हालांकि अभी भी कुछ लोगों के दबे होने का अंदेशा है.