सूरत : गुजरात के सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 साल की टीचर मानसी ट्यूशन पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र के साथ फरार हो गई. छात्र के परिजनों ने इस मामले में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस जांच में ऐसा खुलासा हुआ जो हैरान करने वाला है. दरअसल, टीचर नाबालिग छात्र के साथ रिलेशन में थी और वो गर्भवती है.
एबीपी अस्मिता की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह एक छात्र के साथ संबंध के कारण गर्भवती है. उसके पेट में 5 माह का बच्चा है. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने के लिए डीएनए परीक्षण कराएगी. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर लिया है.
सूरत पुलिस ने क्या कहा : सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”25 अप्रैल को सूरत के पुणे पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था. एक लड़की मानसी ट्यूशन पढ़ने वाले लड़के के साथ फरार हो गई. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया. उसके बाद तलाश शुरू हुई. इस घटना में बहुत पुलिस बल लगाए गए. शहर के सीसीटीवी देखे गए. हमें सूचना मिली कि दोनों जयपुर और उदयपुर से होते हुए गुजरात में प्रवेश कर रहे हैं. उसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा.”
दिल्ली और यूपी भी गए दोनों : उन्होंने कहा, ”सूरत में 25 तारीफ को निकलने से पहले दोनों ने शॉपिंग की. अलग अलग जगहों पर भी रहे. बड़ौदा गए, फिर अहमदाबाद गए. वहां से दिल्ली गए, यहां कुछ कुछ खरीदा. वृंदावन गए, वहां पर दर्शन किए. उसके बाद जयपुर आए. यहां उनको रहने का मन था. वहां बता नहीं बनी, वो गुजरात आ गए.”
अधिकारी ने कहा कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि टीचर ने बताया कि उसे काम करने की वजह से डांट पड़ती थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों में कोई संबंध था क्या?