नई दिल्ली : लाहौर के बाद अब कराची में ड्रोन ब्लास्ट की खबरों ने पाकिस्तान को सुरक्षा के मोर्चे पर झकझोर दिया है. कराची, जिसे पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी और परमाणु हथियारों के भंडारण का प्रमुख स्थल माना जाता है. वहां ड्रोन हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची के एक आर्मी बेस पर ड्रोन हमला हुआ, जिसके बाद सेना ने इलाके को सील कर लिया है. ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है और सेना ने पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.
अब तक पाकिस्तान के छह प्रमुख शहरों कराची, लाहौर, गुंजरावाला, चकवाल, घोटकी और उमरकोट में ड्रोन धमाकों की पुष्टि हुई है. अकेले लाहौर में तीन धमाके दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक नेवी बेस के पास हुआ. पाक मीडिया के मुताबिक, कुल 12 धमाके हो चुके हैं और कई जगह इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं.
इन हमलों के दौरान पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आया. सबसे हैरानी की बात यह रही कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की वायुसेना की खुलेआम तारीफ की थी और कहा था कि “वायुसेना पूरी मजबूती से तैयार है.” इसके कुछ ही घंटों बाद इन ड्रोन हमलों ने उस दावे की पोल खोल दी.